CSK के साथ जल्द ही नए रोल में दिख सकते हैं MSD
अदनान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही आईपीएल से सन्यास का एलान कर देंगें और CSK के साथ हेड कोच की नयी भूमिका में दिखेंगे।
ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि धोनी ढलती उम्र के साथ अपनी धार खो रहे हैं. KKR के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर उनका आउट होना इसका बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है धोनी इस साल के अंत तक IPL को अलविदा कह देंगे.
ब्रैड हॉग ने आगे कहा, ” ये भारतीय क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतर है कि लीडरशिप में उनका जोर मैदान के बीच अब भी देखने को मिल रहा है, वो अब भी चीजों को शांत बनाए रखने और जडेजा को क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं.
हॉग ने धोनी के T20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के मेंटॉर बनाए जाने पर भी टिप्पणी की और कहा कि मुझे लगता है कि वो जल्दी ही मैनेजमेंट वाले रोल में दिख सकते हैं. इसके अलावा आने वाले समय में वे CSK के हेड कोच भी बन सकते हैं. उन्होंने कहा, ” धोनी के मैनेजमेंट वाले रोल में आने या वो CSK में स्टीफन फ्लेमिंग के साथ मिलकर युवाओं को और ज्यादा निखार सकते हैं. इसके अलावा वो टीम के लिए बेहतर रणनीति भी तैयार कर सकते हैं. ”