लखनऊ
विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के मनमाने रवैये, तथा अपने ही परिवार के कार्मिक संघ में तोड़फोड़ की राजनीति एवं लम्बित मांगों के प्रति नकारात्मक रवैये से परेशान डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने प्रान्तीय आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से आन्दोलन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। संघ की तोड़फोड़ के लिए संघ से निष्कासित दो सदस्यों का एक नया गुट तैयार कराने के षंड़यंत्र से नाराज संघ के जनपद एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने रोष जाहिर करते हुए तत्काल आन्दोलन शुरू कराने की घोषणा का आहवान किया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने पदाधिकारियों की नाराजगी को जायज बताते हुए, उन्हें समझाया कि 12 जून तक संघ के प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्ता के उपरान्त अगर उक्त कथित पत्र को रद्द कर चार सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक निर्णय न लिए गए तो 13 से प्रदेश स्तरीय आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा।

बैठक का संचालन कर रहे प्रान्तीय महामंत्री इं. प्रकाशचन्द्र ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों द्वारा चार सूत्रीय मांगों पर विचार किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने सबसे पहले शताब्दी वर्ष मना रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के परिपेक्ष्य में दुर्भावनावश निर्गत विरोधाभाषी और धमकी भरे पत्र दिनांकित 25 मई 2022 को जारी करने वाले अधिकारी को दण्डित किए जाने तथा फर्जी मुकदमा वापस लिए जाने की मांग रखी। सदस्यों, पदाधिकारियों का अनाश्यक उत्पीड़न रोकने की मांग की गई। वरिष्ठ स्टाफ आफीसर इं. शैलेन्द्र यादव द्वारा विभागीय वार्ता के दौरान सशस्त्र बल बुलाकर आतंक और भय का माहौल बनाकर उत्पीड़न करने तथा फर्जी मुकदमा दर्ज कराये जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किये जाने तथा अधिष्ठान से स्थानांतरित करने की मांग की। ई स्टीमेट प्रणाली को तत्काल लागू कर मुख्यालय पर व्याप्त जूनियर इंजीनियर्स एवं सहायक अभियंताओं का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण समाप्त किया जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनायी जाए। मुख्यालय से निर्गत अव्यवहारिक पत्र सात मई को रद्द किया जाए। पॉच मई को सम्पन्न संघ की ग्रीवान्स बैठक में प्रमुख अभियंता द्वारा लिए गए निर्णय को निर्गत कार्यवृत्त में यथावत समहित किया जाए। बैठक में उक्त मांगो पर 12 जून तक निर्णय न लिए जाने पर 13 जून को प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना और ज्ञापन कार्यक्रम, 16 जून तक मांगों का निस्तारण न होने पर 17 जून को सभी मण्डल मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना ज्ञापन के उपरान्त 21 तक वार्ता कर निर्णय न लिए जाने पर मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके बावजूद अगर विभागाध्यक्ष की मनमानी जारी रही तो सरकार के सौ दिवसीय कार्यक्रम के बीच 24 जून से ही अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार और जेल भरों आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस बैठक में समन्वयक इं. एल.एन. सचान, संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार संघर्ष समिति के चेयरमैन इं. सत्येन्द्र त्रिपाठी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महामंत्री इं. जी.एन., अतिरिक्त महामंत्री एच.एन. मिश्रा सहित मण्डलीय, जनपदीय पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।इस प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश के सभी जनपदों एवं मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।संघर्ष कार्यक्रम की नोटिस सभी उच्चाधिकारियों माननीय विभागीय मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दी गई है।