• सरकारी आवास से बरामद हुई 114 बोटा सागौन लकड़ी
  • वन टीम ने लकड़ी सीज कर शुरू की विधिक कार्यवाही
  • वन टीम के छापेमारी के बाद तीन दिन से गायब है सीएचसी प्रभारी
  • एम्बुलेंस व सरकारी वाहनो से अवैध कटान की लकड़ी ढोये जाने की चर्चा

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: सीएचसी मोतीपुर प्रभारी के सील सरकारी आवास का ताला खुलने और तलाशी के दौरान अवैध कटान के 114 बोटा सागौन की लकड़ी के साथ भारी मात्रा में स्लीपर व पटरे मिले। वन विभाग की टीम ने बरामद प्रतिबन्धित प्रजाति की लकड़ी को सीज कर विधिक कार्यवाही शुरू की।

प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर सीएचसी परिसर में लगे पांच पुराने सागौन के पेड़ो पर अचानक आरा चलने लगा और अवैध रूप से काटे गये प्रतिबन्धित प्रजाति के बेशकीमती सागौन की तमाम लकड़ी को सीएचसी के जर्जर आवास में रखवा दिया गया। अवैध कटान का मामला सार्वजनिक होने के बाद वन विभाग की टीम ने जर्जर भवन मे रखी भारी मात्रा मे सागौन की लकड़ी बरामद की।

वन विभाग को सूचना मिली कि सीएचसी प्रभारी ने अपने सरकारी आवास में भारी मात्रा में सागौन के बोटे, स्लीपर, पटरे आदि को छिपाकर रखा है। इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने राजस्व प्रशासन के साथ उनके सरकारी आवास की तलाशी लेनी चाही पर प्रकरण के खुलासे के बाद सीएचसी प्रभारी डा0 राम नारायण वर्मा सरकारी आवास में ताला बंद कर नदारद हो चुके थे।

वन व राजस्व विभाग की टीम ने उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क साधने की कोशिश की पर मोबाइल का स्विच आफ मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मिहीपुरवा सर्किल के एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को सूचना दी और एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय ने वन विभाग की टीम के साथ सीएचसी प्रभारी के आवास पर जाकर नोटिस चस्पा कर उसे सील कर दिया।

सरकारी आवास सील होने के तीसरे दिन डा0 वर्मा के प्रतिनिधि अनूप कुमार मोतीपुर, वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे और बताया कि आवास मे लगे ताले की चाभी देकर डा0 वर्मा ने उनको भेजा है। सीएचसी प्रभारी के सरकारी आवास की चाभी मिलने के बाद रेंजर महेन्द्र मौर्य दलबल व मजिस्ट्रेट के साथ शुक्रवार की सुबह 5 बजे डा0 के आवास पहुंचे और समूचे आवास की तलाशी ली तो भारी मात्रा में हाथ के आरा से चिरान की गई भारी मात्रा में अवैध कटान की सागौन की लकड़ी बरामद हुई।

चर्चा यह भी है कि डा0 वर्मा सरकारी वाहनो व एम्बुलेंस के जरिये अवैध कटान की लकड़ी को बाहर भेजने का काम अर्से से करता रहा है और कोरोना के डर से कही भी एम्बुलेंस की चेकिंग नही होती थी। वन विभाग की टीम ने सीचएसी प्रभारी के आवास पर 114 मोटे बोटे स्लीपर व पटरे बरामद किये और लकड़ी को सीज कर रेंज कार्यालय में रखवाया। वन विभाग की टीम ने सीएचसी प्रभारी के विरूद्ध अवैध कटान का मामला दर्ज किया।

वन विभाग की रिपोर्ट के बाद शुरू होगी विधिक कार्यवाही: सीएमओ

  • एक चिकित्सक का बयान दर्ज, शासन को भेजी जायेगी रिपोर्ट
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि वन विभाग की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सीएचसी प्रभारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की जायेगी और पूरे प्रकरण से प्रदेश शासन को भी अवगत कराया जायेगा। सीएमओ ने यह भी बताया कि डा0 वर्मा के अचानक अवकाश पर जाने के बाद सीएचसी के दूसरे डा0 आर0बी0 वर्मा का इस मामले में बयान दर्ज किया गया है। सीएचसी के डा0 आर0बी0 वर्मा ने मौके पर पहुंचे सीएमओ के समक्ष सागौन की अवैध कटान का राजफाश किया।