अवैध कटान प्रकरण: सीएमओ कार्यालय से सम्बद्ध किये गये मोतीपुर सीएचसी प्रभारी
- दो एसीएमओ को सौपी गई, तीन दिन मे सौपेंगे जांच रिपोर्ट, प्रदेश शासन को सम्प्रेषित होगी रिपोर्ट
- मोतीपुर सीएचसी के नये प्रभारी बनाये गये डा0 अनुराग वर्मा
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: सागौन पेड़ो के अवैध कटान के प्रकरण में जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर सीएमओ डा0 राजेश मोहन श्रीवास्तव ने मोतीपुर (मिहीपुरवा) के सीएचसी प्रभारी डा0 राम नारायन वर्मा को अपने आफिस से सम्बद्ध कर दो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच सौपी है। मोतीपुर सीएचसी का प्रभार डा0 अनुराग वर्मा को सौंपा गया।
सीएमओ डा0 श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी परिसर में सागौन के पेड़ो की अवैध कटान और सरकारी आवास में अवैध कटान की लकड़ी बरामद होने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये सीएचसी के प्रभारी डा0 राम नारायन वर्मा को अपने कार्यालय से सम्बद्ध किया गया और प्रकरण की जांच का दायित्व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयन्त कुमार व डा0 एन0बी0 जायसवाल को सौंपा गया। जांच अधिकारियो को तीन दिनो में जांच रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिये गये है। साथ ही सम्बद्ध किये गये चिकित्सा प्रभारी के स्थान पर डा0 अनुराग वर्मा को सीएचसी का प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया गया। सीएमओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर उसे प्रदेश शासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्प्रेषित किया जायेगा।
ज्ञात हो कि करीब 13 वर्षो से सीएचसी मोतीपुर मे डेरा डाले डा0 राम नारायन वर्मा ने परिसर मे लगे करीब आधा दर्जन प्रतिबन्धित प्रजाति के पुराने सागौन के पेड़ो को चोरी छिपे कटवाकर भारी मात्रा मे बोटे व स्लीपर को अपने सरकारी आवास तथा जर्जर व पुराने सीएचसी भवन में रखवा लिया था। लकड़ी प्रकरण खुलासे के बाद डा0 वर्मा अपने आवास मे ताला बंद कर अवकाश पर चले गये थे और मजिस्ट्रेट के समक्ष वन विभाग ने उनके आवास को सील किया था। वन विभाग की टीम ने सीएचसी प्रभारी के आवास व जर्जर भवन मे रखी लकड़ी को बरामद कर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।
भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने सीएमओ को लगाई फटकार
- वन टीम ने सीएचसी मोतीपुर परिसर में परखा कटान अवशेष
सागौन प्रकरण के संज्ञान मे आने के बाद भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने सीएचसी प्रभारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही न होने पर कड़ा रूख अख्तियार किया और सीएमओ से जानना चाहा कि आखिर चोरी से काटे गये सरकारी पेड़ो के मामले में अभी तक मुकदमा पंजीकृत क्यो नही कराया गया। साथ ही सांसद ने सीएमओ को आड़े हाथ लेकर कहा कि इसकी शिकायत प्रदेश शासन से की जायेगी। सांसद के तेवर को भांपकर आखिरकार सीएमओ ने भाजपा के एक छत्रप के दबाव को दरकिनार कर सीएचसी प्रभारी का आफिस अटैच कर लिया। इस बीच वन विभाग की टीम ने सीएचसी परिसर जाकर अवैध कटान के मौके पर मौजूद अवशेषों को जांचा-परखा।