दिल्ली:
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इसके साथ ही टोकन वाले दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है. मदर डेयरी द्वारा दूध पर बढ़ाई गई कीमतें सोमवार, 21 नवंबर से लागू होंगी.

इससे पहले Mother Dairy ने अक्टूबर महीने में भी फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने बताया कि मूल्य वृद्धि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. मदर डेयरी द्वारा इस साल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का यह चौथा दौर है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाकर अब 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है. हालांकि, कंपनी ने 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) सोमवार से 48 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 50 रुपये प्रति लीटर में बेचा जाएगा. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में घरेलू बजट को प्रभावित कर सकती है, जब खाद्य महंगाई पहले से ही उच्च स्तर पर है.