लगातार तीसरे दिन भारत में डेढ़ लाख से ज़्यादा कोविड केस
नई दिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन डेढ़ लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस के नए केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 879 मौतें हुई हैं.
1,36,89,453 कुल मामले
संक्रमण के नए मामले दर्ज होने के बाद देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 97,168 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. देश में अब तक 1,22,53,697 लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 12,64,698 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना से देश में कुल 1,71,058 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 10,85,33,085 वैक्सीनेशन डोज़ दिए जा चुके हैं.
25,92,07,108 सैंपलों की जांच
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि कल एक दिन 14,00,122 नमूनों की जांच की गई थी. अब तक देश में कुल 25,92,07,108 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.