दुनिया में सात करोड़ से अधिक लोग कोरोना महामारी की चपेट में
वाशिंगटन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया भर में सात करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अबतक कुल 70,000,538 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से अबतक 15 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, भारत और ब्राजील शामिल हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 49,147,429 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. हालांकि, इसकी वैक्सीन जल्द आने की खबर से उम्मीद की किरण जगी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 16,039,393 के पार चली गयी है जबकि अब तक वहां 299,692 लोगों की जान जा चुकी है।