भारत में लगातार तीसरे दिन Covid-19 के 48 हज़ार से ज़्यादा मामले
संक्रमितों की संख्या 13 लाख 85 हज़ार 424, मृतकों की संख्या 32 हज़ार के पार
तौक़ीर सिद्दीक़ी
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का क़हर जारी है| पिछले तीन दिन से 48 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं | कल की तरह कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा आज भी 48 हज़ार के पार निकल गया है| प्रतिदिन नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अब अमरीका की बराबरी करने लगा है| covid19india.org के अनुसार आज भारत में रात 11:30 बजे तक कोरोना के 48409 मामलों की पुष्टि हुई जबकि 692 लोगों की मौत हुई| भारत में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या अब 13 लाख 85 हज़ार 424 हो गयी है | वहीँ मृतकों की संख्या भी 32 हज़ार को पार करते हुए 32096 हो गयी है
Maharastra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में 9251 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,368 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 257 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,389 हो गया है.
Tamil Nadu: तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 6989 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर गई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3409 हो गया।
New Delhi: नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1142 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,29,531 हो गया. पिछले 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3806 हो गई है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज कोविड-19 के 2984 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 63 हजार 800 पर पहुंच गई है। इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1387 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में आज 39 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है|
Gujrat: गुजरात में शनिवार को रिकॉर्ड 1081 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,712 हो गई। वहीं 22 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2305 हो गया है।
Rajastahan: राजस्थान में शनिवार को 1,120 नए कोरोना के मामले और 11 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 35,298 हो गई है और 613 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
Punjab: पंजाब में शनिवार को कोरोना के 468 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 12,684 है और 291 मौतें शामिल हैं। , पंजाब सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इस बात की जानकारी दी।