महाराष्ट्र में कोरोना के 44 हज़ार से ज़्यादा नए मामले, 12 मौतें
टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 44 हज़ार से ज़्यादा नए मामले मिले हैं जबकि इस दौरान 12 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के करीब 50 फीसदी नए मरीज तो सिर्फ मुंबई में सामने आए हैं.
मुंबई में रविवार को कोरोना के 19,474 नए मरीज मिले हैं. कोरोना से जुड़ी नई पाबंदियों के बीच मुंबई में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है. मुंबई में इन 20 हजार के करीब मरीजों में 82 फीसदी यानी 15,969 में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. इनमें से 1240 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. यह प्रतिबंध 10 जनवरी से लागू होंगे. दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल समेत सभी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने रविवार को हालातों की उच्चस्तरीय समीक्षा भी की है.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 207 नए केस भी मिले हैं. इनमें से 155 की पुष्टि बीजे मेडिकल कॉलेज और 52 की पुष्टि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से हुई है. राज्य में अब तक 1216 ओमिक्रॉन मरीज मिल चुके हैं.