24 घंटे में कोरोना के 37 से ज़्यादा नए मामले
टीम इंस्टेंटखबर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 1892 तक पहुंच गई है।
देश में 124 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 71 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,82,017 हो गई है। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 3.24% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.05% तक पहुंच गई है।
इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,46,70,18,464 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 99,27,797 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में एक लाख के पार पहुंचते हुए 1,71,830 हो गया है। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 1% से भी कम है, वर्तमान में 0.49% है।