कोरोना भारत: लगातार दूसरे दिन 25 हज़ार से ज़्यादा केस
नई दिल्ली: भारत में लॉकडाउन खुलने के एक महीने बाद कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक बार फिर 25 हज़ार से ज़यादा कोरोना संक्रमण (corona infection) के केस मिले हैं| यह पहली बार है जब देश में लगातार दो 25 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र और तमिलनाडु की है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 6875 और तमिलनाडु में 4231 नए केस सामने आए।
covid19india.org के मुताबिक, देश में गुरुवार रात 11:49 बजे तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 794855 हो चुकी है। गुरुवार को 25803 नए केस आए। हालांकि, रिकवर होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में अब तक 495960 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। एक्टिव केसों (active cases) की संख्या अब 277171 है। देश में कोरोना के कारण 21623 लोग जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को 479 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (harshwardhan) ने दावा किया कि देश में कोरोनावायरस का अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन (community transmission) नहीं हुआ है।
इस बीच कोरोना पर राहत वाली खबर आई। कोरोना वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) राजेश भूषण ने बताया, इस वक्त विश्व में 100 से अधिक वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जो अलग-अलग ट्रायल स्टेज पर हैं। भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड ICMR के साथ और कैडिला हेल्थ केयर दो स्वदेशी वैक्सीन बना रहे हैं। दोनों ने एनिमल टॉक्सिसिटी स्टडी पूरी कर ली है।