भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 11 हज़ार से ज़्यादा मामले
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तीन लाख के पार पहुँच चुके हैं, आज भी अबतक 11 हज़ार से ज़्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है । covid19india.org के मुताबिक, अब देश में संक्रमितों की संख्या 3,09,405 पहुंच गई है। जबकि 8,890 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,46,360 है। वहीं 1,54,133 लोग ठीक हो चुके हैं।
इस बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हम मानते हैं कि दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या के आधार पर भारत चौथे स्थान पर है, परन्तु यह आबादी की वजह से है। हमें यह देखना होगा कि प्रति मिलियन जनसंख्या पर मामलों की संख्या हमारे यहां अभी भी काफी कम है।
महाराष्ट्र में मामले एक लाख के पार
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1 लाख को पार हो गई है, आज 3493 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,01,141 हो गई है। मरने वालों की कुल संख्या 3717 हो गई है। पूरी तरह ठीक होने के बाद कुल 47,793 लोगों की छुट्टी दी गई है, इसमें से 1718 को आज छुट्टी दी गई ।
गुजरात में 495 नए मामले
पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 495 नए मामले सामने आए और 31 मौतें हुई हैं। राज्य में मामलों की संख्या 22,562 तक बढ़ गई है, जिसमें 15,501 रिकवर / डिस्चार्ज और 1416 मौतें शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर में 156 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में आज 156 मामले दर्ज किए गए। जिसमें जम्मू डिवीजन से 88 और कश्मीर डिवीजन से 68 मामले मिले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 4730 है, जिनमें 2591 सक्रिय मामले, 2086 ठीक हो चुके मामले और 53 मौतें शामिल हैं।
तमिलनाडु में 1982 मामले, 18 मौतें
आज तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 1982 मामले रिकॉर्ड किए गए; 18 मौतें और 1342 डिस्चार्ज भी रिकॉर्ड किए गए। यहां कुल मामलों की संख्या 40,698 हो गई है, जिनमें 367 मौतें और 22,047 डिस्चार्ज शामिल हैं।