महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस
मुंबई: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस के 12 हज़ार से ज़्यादा मामले हो गए हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बुधवार को पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10576 नए मामले सामने आए और इस दौरान 280 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 3,37,607 पहुंच गया है और अब तक 12,556 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बने हैं. वहीं, मुंबई में आज 1310 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 4,678 पहुंच गया है. मुंबई में 5875 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.