भारत से मैच जीतने की जगह ख़िताब जीतने पर ध्यान देना ज़्यादा ज़रूरी: शादाब खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान का कहना है कि पाकिस्तान टीम को विश्व कप में भारत को हराने के जुनून के बजाय विश्व कप का खिताब जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
शादाब खान ने एक इंटरव्यू में माना है कि भारत-पाक मैच में काफी दबाव होता है और ये इस इवेंट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है. शादाब ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच जीतता है और विश्व कप हार जाता है, तो यह जीत किसी काम की नहीं रहेगी, इसलिए हमें ट्रॉफी घर लाने पर ध्यान देना चाहिए।
शादाब खान का कहना है कि भारत के खिलाफ खेलने का एक अलग आनंद है, कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता का दबाव भी अलग है और अब जब हम भारत जाएंगे तो यह उनका घरेलू मैदान होगा और भीड़ भी हमारे खिलाफ होगी। शादाब ने कहा कि ऐसे में मुझे लगता है कि भले ही हम भारत से हार जाएं लेकिन विश्व कप जीतें, यह हमारी जीत है क्योंकि हमारा मुख्य लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना है।
बता दें कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल के मुताबिक इवेंट का सबसे चर्चित मैच 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अहमदाबाद में खेलने पर लगातार आपत्ति जताई है। देखना होगा कि ICC क्या पाकिस्तान की इस आपत्ति को स्वीकार करेगी? हालाँकि ऐसा लगता तो नहीं क्योंकि अहमदाबाद का स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, ज़्यादा दर्शक मतलब ज़्यादा पैसा और ICC का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना ही होता है इसीलिए ICC अब अपने टूर्नामेंट का शेड्यूल कुछ इस तरह बनाती है कि इन दोनों रवायती हरीफ़ों का कम से कम एक मुकाबला ज़रूर हो. बहरहाल जहाँ तक शादाब की बात है उसमें एक मैच्योरिटी झलकती है हालाँकि ये भी अपनी जगह सही है कि दोनों ही टीमों के बीच कोई भी मुकाबला खिलाडियों के लिए भी किसी खिताब से बढ़कर होता है.