क़तर फीफा वर्ल्ड में टीमों पर होगी पैसों की बरसात
स्पोर्ट्स डेस्क
कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. लेकिन आज यहाँ बात इनामी रकम की. जानिए कि इस टॉप से लेकर बॉटम तक टीमों को कितनी इनामी रकम मिलेगी। बस इतना समझ लीजिये कि पैसों की बरसात होगी। रकम लाखों करोड़ों में नहीं अरबों में होगी।
इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर यानि करीब 3641 करोड़ रुपये तय कर दी गई है. इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 347 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है. जबकि उपविजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर (करीब 248 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.
विजेता और उपविजेता के अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी मोटी रकम दी जाएगी. तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये
चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये। इसके अलावा वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर मिलेंगे। प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर मिलेंगे वहीँ क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आएंगे।