मोहम्मद आमिर ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, कई सीनियर खिलाड़ियों के नाम नहीं
अदनान
पीसीबी ने खिलाड़ियों के घरेलू अनुबंधों की घोषणा कर दी है, लेकिन पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल और उमर अकमल को इन अनुबंधों में शामिल नहीं हैं। इस संबंध में कामरान अकमल ने कहा कि पीसीबी ने उनसे घरेलू अनुबंध के लिए संपर्क किया था, उन्होंने पीसीबी से कहा कि अनुबंध प्रदर्शन और वरिष्ठता के आधार पर दिया जाना चाहिए। मैं सभी घरेलू सत्र खेलता हूं मैं ए-प्लस श्रेणी का हकदार हूं।
वहीँ सन्यास ख़त्म करने वाले पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पीसीबी के केंद्रीय अनुबंध के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। पूर्व कोच वकार यूनिस से मतभेदों के चलते क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को एक बार फिर घरेलू केंद्रीय अनुबंध मिला है.
मोहम्मद आमिर ने कहा कि उन्हें बिना बताए ए श्रेणी में शामिल किया गया, मोहम्मद आमिर ने कहा कि वह वेस्टइंडीज और उसके बाद इंग्लैंड जाएंगे। जहाँ अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएंगे, अभी तय नहीं किया है कि घरेलू क्रिकेट खेलना है या नहीं।
गौरतलब है कि बड़े खिलाड़ियों को नए अनुबंधों से वंचित किया गया है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, कामरान और उमर अकमल को घरेलू अनुबंध नहीं दिया गया है। खुशदिल शाह, अब्दुल्ला शफीक और नसीम शाह सहित 10 क्रिकेटरों को ए-प्लस श्रेणी में शामिल किया गया है।
मोहम्मद आमिर ने पीसीबी की श्रेणी ए के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि पीसीबी के अध्यक्ष ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में घरेलू ढांचे में सुधार की बात कही थी, जिस पर बाद में यह घरेलू केंद्रीय अनुबंध जारी किया गया था।