मोदी की आत्मा अडानी में, विपक्षी नेताओं के हैकिंग के दावों पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला
दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा समेत कई विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र उनके मोबाइल फोन को निशाना बना रहा है। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोगों को ऐसे संदेश आए हैं। इनमें केसी वेणुगोपा, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा शामिल हैं। बीजेपी इस वक्त युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश में है। राहुल ने कहा पहले मैं सोचता था कि सरकार में नंबर-1 प्रधानमंत्री हैं, दूसरे पर अडानी और तीसरे पर अमित शाह हैं, लेकिन ये गलत है। सरकार में नंबर-1 अडानी हैं, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं और अमित शाह तीसरे पर।
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक पुरानी कहानी है, बहुत सालों पहले हिंदुस्तान में एक राजा हुआ करता था। उसके खिलाफ सारे लोग खड़े हो गए थे। पूरी जनता, सारा का सारा विपक्ष उसके ऊपर आक्रमण कर रहा था और उनके ऊपर जितना भी आक्रमण करो कुछ होता नहीं था। तो कुछ साल बात जो विपक्ष के लोग एक ऋषि के पास गए, कहा कि बताइए हमें बात समझ नहीं आ रही है। हम इस राजा पर 24 घंटे आक्रमण करते हैं। जनता इसके खिलाफ है। कुछ होता ही नहीं है। जिनता हम इसके ऊपर आक्रमण करते हैं, ऐसा लगता है कि हम गलत जगह तीर मार रहे हैं। तो ऋषि ने कहा कि देखिए दरअसल बात क्या है कि यह जो राजा है, इसकी आत्मा इसके अंदर नहीं है। इसकी आत्मा वहां पर एक छोटा सा घर है, उस घर के अंदर एक पिंजरे में तोता बैठा है। इसकी जो आत्मा है उस तोते में के अंदर है। उस तोते को आप जाकर पकड़ लीजिए राजा खत्म हो जाएगा। बहुत दिलचस्प कहानी है।
राहुल गांधी ने कहा कि Apple का नोटिस आया है कि इसे ध्यान से देखिए, यह तोते का काम है। इसमें लिखा है, Apple का मानना है कि आपको राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके Apple ID से जुड़े iPhone को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि Apple का यह संदेश मेरे दफ्तर में सभी लोग को मिला है। वेणुगोपाल जी को मिला है, कांग्रेस पार्टी में पवन खेड़ा, सुप्रिया समेत की नेताओं को मिला है। इसके अलावा अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा और राघव चड्ढा समेत कई विपक्षी नेताओं को यह संदेश मिला है। यह सभी नेता किसी न किसी तरीके से अडानी पर आक्रमण करने में संलिप्त हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश के युवाओं को मैं समझाना चाहता हूं कि देश में असल हो क्या रहा है। आपका ध्यान कभी इधर ले जाते हैं तो कभी उधर ले जाते हैं। आपके दिल के अंदर गुस्सा पैदा करते हैं। जब आपके दिल में नफरत आती है और गुस्सा आता है तो आपका भविष्य जो इस देश की पूंजी है, जो इस देश का धन है उसे उठाकर यह लोग ले जाते हैं। अडानी जी को हिंदुस्तान के पोर्ट्स पकड़ा दिए। देश के एयरपोर्ट्स पकड़ा दिए। मुंबई एयरपोर्ट चाहिए था, सीबीआई, ईडी का प्रयोग किया और मुबंई एयरपोर्ट दिला दिया। एग्रिकल्चर में अडानी जी के लिए कानून बना दिए। खाद्यान्न भंडारण उनके हाथ में, आधारभूत संरचना उनके हाथ में, सीमेंट उनके हाथ में, पूरा का पूरा देश यह लोग तीन से चार लोगों के हाथ में दे रहे हैं।