मोदी के मंत्री ने यूपी में इस्तीफों को मामूली बात बताया
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में मची भगदड़ को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साधारण बात बताया. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं है।
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘लोग हमें आशीर्वाद देंगे और बीजेपी यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने में सफल होगी।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफे का दौर जारी है, जहां सत्ताधारी बीजेपी के विधायक लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी के इस्तीफे के बाद अभी बीजेपी से और भी विधायक अपना इस्तीफा दे सकते हैं। बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। वहीं, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आएंगे।