मोदी-योगी सबने बुंदेलखंड को छला है: प्रियंका गाँधी
टीम इंस्टेंटखबर
महोबा में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि बुंदेलखंड के संसाधनों पर बुंदेलखंड के लोगों का हक है. कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि मोदी, योगी सबने बुंदेलखंड को छला है.
प्रियंका गाँधी ने भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि खाद के चलते बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. दो सालों में 1500 किसानों ने आत्महत्या की है. बीजेपी नई खनिज नीति, किसानों की दुर्दशा, पानी की समस्या पर कुछ नहीं कर पाई है. बेरोजगारी, महंगाई के चलते बुंदेलखंड का बुरा हाल हो गया है.
प्रियंका गांधी ने भीड़ को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस भाजपा की लूट वाली नीति को खत्म करेगी.बुंदेलखंड के विकास के लिए काम करेंगे. बीजेपी की तरह चुनावी बुंदेलखंड विकास बोर्ड नहीं, बुंदेलखंड के लिए स्थायी बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनेगा. बुंदेलखंड विकास बोर्ड के लिए हर साल विकास का बजट दिया जाएगा. महोबा में वीर आल्हा-ऊदल के नाम पर एक बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनाएंगे.किसानों का कर्ज माफ करेंगे. सबका बिजली बिल हाफ होगा और कोरोना काल का बकाया माफ होगा.
एक साल से चल रहे किसान आंदोलन के बीच तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर भी प्रियंका ने निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि तपस्या पीएम मोदी नहीं बल्कि किसान कर रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह प्रतिज्ञा रैली कर रही हैं. प्रतिज्ञा के तहत कांग्रेस ने यूपी की जनता से 7 बड़े वादे भी किए हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं. इसको लेकर सभी दलों ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.