वोटों की मार्केटिंग करने बांग्लादेश गए हैं मोदी, ममता बनर्जी का आरोप, EC से करेंगी शिकायत
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश के दौरे को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना है, ममता ने कहा कि क्यों प्रधानमंत्री का वीज़ा कैंसिल कर दिया जाय.
चुनाव आयोग से शिकायत करेगी TMC
गौरतलब है कि पीएम बांग्लादेश के दौरे पर हैं और बंगाल पर व्याख्यान दे रहे हैं। आज उन्होंने वहां मतुआ समुदाय से मुलाकात की और अपने रिश्ते बताये, इसके अलावा कुछ वादे भी किये। दरअसल मतुआ समुदाय का पश्चिम बंगाल की कई विधानसभा सीटों पर असर है. ममता ने प्रधानमंत्री के आज के बयानों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कहा है। टीएमसी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी।
वोटों की मार्केटिंग
ममता बनर्जी ने कहा कि कभी-कभी वे कहते हैं कि ममता बांग्लादेश से लोगों को लेकर आई हैं और घुसपैठ कराया है। लेकिन वह खुद वोट मार्केटिंग करने के लिए बांग्लादेश चले गए। बता दें कि शनिवार को बंगाल में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर वोटिंग चल रही है।
वीज़ा कैंसिल होने की बात
ममता बनर्जी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एक बांग्लादेशी ऐक्टर के टीएमसी रैली में शामिल होने पर हुए विवाद और ऐक्टर का वीजा रद्द होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब एक बांग्लादेशी ऐक्टर ने हमारी रैली में हिस्सा लिया तब बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से बात की और उसके वीजा को रद्द कर दिया, जब यहां चुनाव चल रहे हैं, पीएम एक समुदाय के लोगों के वोट की खातिर बांग्लादेश पहुंच गए, आपका वीजा क्यों नहीं कैंसल होना चाहिए? हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।’