दिल्ली:
लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम में राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार की आलोचना की। राहुल ने कहा- देश का अपमान मैं नहीं, बल्कि खुद पीएम मोदी करते हैं। पिछली बार प्रधानमंत्री ने विदेश जाकर घोषणा की थी कि आजादी के 70 साल में कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि हमने एक दशक खो दिया है, भारत में बेहिसाब भ्रष्टाचार है। पीएम मोदी खुद देश का अपमान करते हैं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। जब वे कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, तो क्या यह हर भारतीय का अपमान नहीं है?

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी की सरकार पर सवाल उठाते हैं, उन पर हमला किया जाता है। BBC के साथ भी यही किया गया। इस इंटरेक्शन के दौरान कांग्रेस सरकार के लक्ष्य पर बात की। उन्होंने कहा- एक वैकल्पिक मॉडल जो नौकरियां पैदा करता है और असमानता से निपटता है, तकनीक के माध्यम से कृषि का आधुनिकीकरण और एक शिक्षा नीति जो बच्चे की कल्पना को जगाती है, ये 21 वीं सदी के भारत के लिए कांग्रेस सरकार का फोकस है। वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में कहा था कि भारतीय लोकतंत्र एक ‘लोकहित’ है। लोकतांत्रिक स्थान पर रहने वाले कम से कम 50% लोग भारत में रहते हैं। इसलिए भारतीय लोकतंत्र को संरक्षित करने का अर्थ है लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा करना।

राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस पार्टी की चीन को लेकर पॉलिसी एकदम साफ है। हमें ये मंजूर नहीं कि कोई भी हमारे देश की जमीन में अवैध रूप से घुसकर आक्रामकता दिखाए। चीन हमारी जमीन पर घुसा और हमारे सैनिकों को मार दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको मानने से इनकार करते रहे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हमें चीन की तरफ से दी जाने वाली धमकी को वक्त रहते समझना चाहिए। साथ ही इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी चाहिए। मैंने इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एस.जयशंकर से भी बातचीत की, लेकिन चीन की धमकी को लेकर वह मेरी बात को समझना नहीं चाहते।