देश को अब बटवारे का दर्द याद दिलाएगी मोदी सरकार
टीम इंस्टेंटख़बर
केंद्र की सत्ता में सात साल गुज़ारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत-पाकिस्तान बटवारे की बात याद आयी है और आज सुबह उन्होंने लोगों को ट्वीट करके जानकारी दी कि 14 अगस्त को देश के बटवारे की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। गौरतलब है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, “सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की जरूरत को याद दिलाए।”
देश को 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिली थी। लेकिन अंग्रेजी सत्ता ने भारत को आजादी की खुशियां बंटवारे की बहुत बड़ी कीमत चुकाकर सौंपी थीं। 14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गए थे। 15 अगस्त की सुबह भी ट्रेनों से, घोड़े-खच्चर और पैदल ये लोग अपनी मातृभूमि से दूसरे देश जा रहे थे. बताया जाता है कि बंटवारे के दौरान दोनों तरफ भड़के दंगे और हिंसा में लाखों लोगों की जान चली गई.