मोदी सरकार किसानों का नहीं सिर्फ 2-3 अरबपतियों का क़र्ज़ माफ़ करती है: राहुल गाँधी
बेलगावी (कर्नाटक):
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी के रामदुर्ग के गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का ध्यान आजकल सिर्फ 2-3 अरबपतियों पर है, लेकिन किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों पर होना चाहिए. राहुल ने कहा, ‘अरबपतियों को बैंक से कर्ज आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है तो आसानी से माफ हो जाता है लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं होता।’
जीएसटी को लेकर भी राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि जीएसटी सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. जीएसटी को समझना इतना मुश्किल है कि लोग इसे भर नहीं पा रहे हैं। आधे लोगों को समझ ही नहीं आता कि कब और कैसे भरना है
राहुल ने आगे कहा, “बड़े उद्योगों के पास लेखाकार होते हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों के पास लेखाकार नहीं होते हैं. इस वजह से वे टैक्स नहीं दे पा रहे हैं और उनके कारोबार बंद हैं. अगर हमारी सरकार केंद्र में आती है तो हम जीएसटी लागू करेंगे.” बदल जाएगा। देश में एक ही टैक्स होगा और न्यूनतम टैक्स होगा। राहुल ने यह भी कहा कि हम जीएसटी के पांच स्लैब में बदलाव करेंगे।
कांग्रेस नेता के कर्नाटक दौरे को राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक पहुंचने के पार्टी के प्रयासों के तहत देखा जा रहा है। इसके बाद वे विजयपुरा गए, जहां उन्होंने रोड शो किया और एक जनसभा को संबोधित किया।