श्रमिक स्पेशल के नाम पर ‘कोरोना एक्सप्रेस’ ट्रेन चला रही है मोदी सरकार: ममता
कोलकता: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय रेलवे के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल ‘कोरोना एक्सप्रेस’ट्रेन चला रही है। साथ ही ममता ने कहा कि रेलवे हजारों प्रवासी श्रमिकों को एक ही ट्रेन में भेज रहा है,अधिक ट्रेनें क्यों नहीं दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा… खुलेंगे, लेकिन एक समय में 10 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, धार्मिक स्थलों पर कोई सभा नहीं होगी। इसे 1 जून से लागू किया जाएगा।’
बता दें, बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात की और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने। लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति से महज तीन दिन पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत की। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लगाया था और इसके बाद इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है। देशव्यापी लॉकडाउन की पहली बार घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लिए कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के उद्देश्य से की थी। इसे पहली बार तीन मई तक और उसके बाद फिर 17 मई तक बढ़ाया गया था। लॉकडाउन को बाद में 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।