आईआरसीटीसी को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी के भी प्राइवेटाइजेशन की तैयारी है. सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ऑफर ऑफ सेल्स यानी ओएफएस के जरिए आईआरसीटीसी में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. इसके लिए विनिवेश विभाग की ओर से मर्चेंट बैंकर्स और सेलिंग बैंकर्स की नियुक्ति के लिए बोलियां मंगाई गई हैं. खबरों के मुताबिक इसके लिए 3 सितंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक हो सकती है. फिलहाल, आईआरसीटीसी में सरकार की 80 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है.
इस खबर के बाद से आज आईआरसीटीसी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई. आज शेयर टूटकर 1332 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि बुधवार को यह 1362 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के 52 हफ्तों का हाई 1994 रुपये हैं. बता दें कि ऑफर ऑफ सेल्स के तहत एक मौजूदा कंपनी अपने शेयर्स को एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिए ही बेच सकती है. ऑफर ऑफ सेल्स में कम से कम 25 फीसदी शेयर म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस कंपनियों जैसे इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए सुरक्षित रहते हैं. 11 सितंबर से बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.