गरीब जनता के लिए नहीं, मित्रों के लिए नीतियां बनाती है मोदी सरकार : राहुल गाँधी
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खेती बचाओ यात्रा के दूसरे दिन आज संगरूर के कस्बा भवानीगढ़ की अनाज मंडी में राहुल गांधी ने कहा कि आज मसला किसान और मजदूर का नहीं, बल्कि पूरे देश का है।
मित्रों के लिए बनाई जाती है नीति
राहुल गांधी ने कहा, ‘छह साल से दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और छह साल से ये सरकार गरीबों, मज़दूरों, किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है। इनकी एक भी नीति गरीब जनता को फायदा पहुंचाने की नहीं है, इनकी सब नीति इनके 3-4 चुने हुए मित्रों के लिए बनाई जाती है।’
कैप्टन ने राहुल को पीएम बनने की दी दुआ
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कानून बन चुका है। दोनों सदनों में वह पारित हो चुका है। राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है, लेकिन किसने कहा कि कानून में संशोधन नहीं हो सकता। मेरी दुआ है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें, ताकि वे इस काले कानून को रद्द करके किसानों को राहत प्रदान करें। कानून में बदलाव संभव हैं, जरूरत बस कोशिश करने की होती है।