दिल्ली:
संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी. बताया जा रहा है कि यह सत्र अमृतकाल को लेकर बुलाया गया है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है कि 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस सत्र में 10 से ज्यादा अहम बिल पेश कर सकती है और यह विशेष सत्र इसी सिलसिले में बुलाया गया है.

आपको बता दें कि यह 17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा. संविधान के अनुच्छेद 85 के मुताबिक सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाने का अधिकार है. अनुच्छेद 85 के तहत, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति संसद का सत्र बुलाने का निर्णय लेती है, जिस पर राष्ट्रपति औपचारिक रूप से अपनी सहमति देते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था. मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था.