दिल्ली:
अमेरिका दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान ट्रेन हादसों के लिए अंग्रेजों को जिम्मेदार नहीं ठहराया, बल्कि रेल मंत्रियों ने इसकी जिम्मेदारी ली और इस्तीफा दे दिया. भाजपा और आरएसएस लोगों का भविष्य नहीं देख पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी उनसे (केंद्र सरकार) पूछेगा, वे पीछे मुड़कर देखेंगे। अगर आप सरकार से पूछेंगे कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ, तो वे कहेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले किया था. आप उनसे पूछेंगे कि उन्होंने किताबों से विकासवाद और आवर्त सारणी को क्यों हटा दिया? वे कहेंगे कि 60 साल पहले कांग्रेस ने ऐसा किया था। उनकी ओर से तत्काल प्रतिक्रिया पीछे मुड़कर देखने की होती है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को कुछ भी स्वीकार नहीं करने की आदत है. गलतियां करता है और सवाल करने पर दोष कांग्रेस पर मढ़ देता है।

राहुल गांधी ने कहा कि कार चलाते समय कोई हमेशा पीछे नहीं देख सकता। दुर्घटना होती है। लेकिन पीएम मोदी देश को ऐसे ही चला रहे हैं. वे केवल पीछे की ओर देख रहे हैं और फिर सोच रहे हैं कि दुर्घटनाओं के बाद दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं। पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के साथ यही मुश्किल है। वे हमेशा अतीत के बारे में बात करते हैं और हमेशा किसी और को दोष देने के बारे में सोचते हैं।