दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की एक अहम बैठक को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एनडीए के 25 साल के इस सफर की विकास रिपोर्ट पेश की. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की 25 साल की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है. यह वह समय है जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए कदम बढ़ा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष की एकता पर भी निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष हमें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन 140 करोड़ देशवासी सब देख रहे हैं. वे जानते हैं कि यह स्वार्थी विपक्ष क्यों लामबंद हो रहा है। ये गलबहिया कोई मिशन नहीं मजबूरी है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने देश की जनता को गलत हाथों में जाने से बचाया है. एनडीए के सभी सहयोगी दल राजनीतिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की कोशिश करते हैं. एनडीए सरकार ने प्रणब दा को भारत रत्न दिया. वे जीवन भर कांग्रेसी रहे लेकिन एनडीए ने उन्हें सम्मान देने में कोई संकोच नहीं किया. यह एनडीए सरकार ही थी जिसने मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, तरूण गोगोई और न जाने कितने नेताओं को सम्मान दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि ये जनता जानती है कि ये विपक्ष बेंगलुरु में क्यों इकट्ठा हुआ है. केरल में लेफ्ट और कांग्रेस एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं, लेकिन बेंगलुरु में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के साथ हाथ मिला रही हैं. बंगाल में लेफ्ट और टीएमसी एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. टीएमसी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं लेकिन बेंगलुरु में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेताओं ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दीं. राजद और जदयू के नेता एक-दूसरे पर शब्दों की बौछार करते हैं, लेकिन यहां तरह-तरह की गलतफहमियां चल रही हैं. लेकिन आज 140 करोड़ देशवासियों के सामने हकीकत आ गयी है.