18 सौ से 27 सौ के करीब होंगे Moderna की कोरोना वैक्सीन के दाम
नई दिल्ली: कोविड19 वैक्सीन बनाने की रेस में शामिल कंपनी मॉडर्ना इंक ने कहा है कि वह सरकारों से अपनी वैक्सीन के लिए प्रति डोज 25 से 37 डॉलर (1,854 से 2,744 रु के करीब) लेगी. सरकारें जितनी मात्रा में वैक्सीन का ऑर्डर देंगी, कीमत भी उसी के आधार पर तय होगी. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर स्टेफन बैंसल ने यह जानकारी दी है.
फ्लू के शॉट के बराबर होगी कीमत
उन्होंने कहा है कि मॉडर्ना की वैक्सीन की कीमत फ्लू के शॉट के बराबर होगी, जो 10 से 50 डॉलर के बीच आता है. बता दें कि मॉडर्ना की वैक्सीन कैंडिडेट के लिए यूरोपीय कमीशन, Moderna के साथ डील करना चाहता है. यूरोपीय यूनियन के एक अधिकारी के मुताबिक, लाखों खुराकों के लिए 25 डॉलर से कम दाम पर वैक्सीन खरीद को लेकर बात की जा रही है.
यूरोपीय यूनियन कमीशन के साथ डील के करीब
बैंसल का कहना है कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है लेकिन हम यूरोपीय यूनियन कमीशन के साथ डील के करीब हैं. कंपनी यूरोप में कोरोनावायरस वैक्सीन डिलीवरी करना चाहती है और सकारात्मक दिशा में बातचीत जारी है. दोनों के बीच जुलाई से डील पर बात चल रही है.