पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज अब पड़ेगा मंहगा
नई दिल्ली:
पेटीएम ने मोबाइल रिचार्ज के लिए सरचार्ज लगाना शुरू कर दिया है. यह चार्ज रिचार्ज की राशि पर निर्भर करेगा. यह जानकारी ट्विटर पर कई यूजर्स ने शेयर की है है कि पेटीएम ने मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज लेना शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम 100 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज पर फीस ले रहा है. कंपनी कम से कम 1 रुपये और अधिकतम 6 रुपये की फीस ले रही है. पेटीएम ने साल 2019 में कहा था कि वह ग्राहकों से कार्ड, यूपीआई और वॉलेट का इस्तेमाल करके रिचार्ज करने पर किसी तरह की ट्रांजैक्शन फीस नहीं लेता है.
पेटीएम की तरह, फोन पे ने अक्टूबर में सरचार्ज लेना शुरू किया था. कंपनी 50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज के लिए ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस वसूल रही है. कंपनी ने उस समय में कहा था कि चार्ज को छोटे स्तर पर लाया जा रहा है और इससे सभी यूजर्स पर असर नहीं पड़ेगा.