सारण:
बिहार के सारण जिले में 55 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय जहीरुद्दीन बुधवार रात अपने सहायक खुर्शीद अली के साथ ट्रक चला रहा था। ट्रक में हड्डियाँ लदी थीं जिन्हें एक पंजीकृत फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था. कुछ कठिनाइयों का सामना करने के बाद, जहीरुद्दीन ने खोरी को ढूंढ लिया और ट्रक को गांव के पास खड़ा कर दिया।

इस दौरान ट्रक से दुर्गंध आने पर भीड़ जमा हो गई और उन्हें शक हुआ कि ट्रक में गोमांस ले जाया जा रहा है. भीड़ ने जहीरुद्दीन को समझाने का मौका दिए बिना उन पर हमला करना शुरू कर दिया. वहीं, जहीरुद्दीन का मददगार अली मौके से भागने में कामयाब रहा.

भीड़ की पिटाई से जहीरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद कुछ लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, डॉक्टरों ने मौत का मुख्य कारण आंतरिक चोट बताया। जानकारी के मुताबिक, जहीरुद्दीन सारण जिले के मझवलिया गांव का रहने वाला था. सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि जहीरुद्दीन हड्डियों को लाइसेंस प्राप्त मढ़ौरा फैक्ट्री में ले जा रहा था. यह एक सामान्य बात थी. उन्होंने कहा कि हमने तुरंत कार्रवाई की और इस सिलसिले में 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया. मार्च के बाद सारण में मॉब लिंचिंग की यह दूसरी घटना है.