मिताली राज: 10,000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर
नई दिल्लीः भारत की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज 12 मार्च को एक बेहद ही अहम उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वह दुनिया की केवल दूसरी महिला क्रिकेटर हैं क्योंकि उनसे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स ने हासिल की है।
मिताली ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उनको बधाई देने के लिए देशभर के बड़े क्रिकेटरों का तांता लग गया है। हालांकि भारत के लिए यह मैच कुछ खास नहीं गया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने डकवर्थ लुईस मैथड से यह मैच 6 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ ही पांच मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है। अब अगला मुकाबला 14 मार्च को होगा जो भारतीय महिला टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है।