‘मिशन इम्पॉसिबल’ ने भारत में पहले दिन कमाए 12 करोड़
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की सातवीं फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वजह ये है कि टॉप क्रूज ने भारत में अच्छी ओपनिंग की है.
मिशन इम्पॉसिबल 7 ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में अच्छी कमाई की है, फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि टॉप क्रूज की ये फिल्म इस वीकेंड भारत में शानदार कमाई करेगी. आपको बता दें कि टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज एक्शन और जासूसी के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में एक बार फिर एक्टर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है.
कई फिल्म समीक्षकों के अनुसार, टॉम क्रूज़ ने मिशन इम्पॉसिबल 7 में एक बार फिर दिखाया है कि वह अकेले ही पूरी फिल्म बना सकते हैं, चाहे वह लुभावनी एक्शन हो या अपनी सीमाओं को पार करना हो। फिल्म क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित है और इसमें टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी हैं।