अदनान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है और अपने फैसले के बारे में क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है।

मिस्बाह-उल-हक ने अपने इस्तीफे की वजह बायोबबल के कारण लम्बे समय से अपने परिवार से दूर रहना बताया, वहीँ वक़ार यूनिस ने मिस्बाह से बात करने के बाद अपने इस्तीफे का एलान किया।

वकार यूनुस ने एक बयान में कहा: “मिस्बाह-उल-हक ने मुझे अपने फैसले और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया, जिसके बाद मेरे लिए इस्तीफा देना सही बात थी क्योंकि हमने एक जोड़े के रूप में काम किया था और अब साथ छोड़ दिया है।

दूसरी ओर सक़लैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अंतरिम कोच के रूप में टीम प्रबंधन में शामिल हुए। मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस को सितंबर 2019 में नियुक्त किया गया था और अभी भी उनके अनुबंध में एक वर्ष शेष था।

वैसे पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के होने वाले नए चेयरमैन रमीज़ राजा के फ्यूचर प्लान में दोनों फिट नहीं हो रहे थे और उनको हटाने की बातें पहले से ही हो रही हैं. खबर यह भी कि टी-20 विश्व कप के लिए टीम में चुने गए खिलाडियों को लेकर मिस्बाह की चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम से बहस भी हुई थी. मिस्बाह को पूर्व विकेटकीपर के पुत्र आज़म खान के चयन पर ऐतराज़ था. बताया जा रहा कि आज़म खान कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद वसीम की पसंद पर रखे गए हैं.