मिस्बाह ने कहा-भारत और पाकिस्तान के बीच होगा विश्व कप का फाइनल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 4-5 महीने बचे हैं. भारत में इसका आयोजन अक्टूबर के महीने में किया जा सकता है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने फाइनल मैच को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मिस्बल-उल-हक का मानना है कि फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच देखा जा सकता है। जब मिस्बाह उल हक से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि कौन सी टीम इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के फैन्स चाहेंगे कि वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो, मेरा भी यही मानना है. भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे बड़े मैचों में से एक होता है। उन्होंने साथ ही कहा है कि पाकिस्तान के पास इस बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है. सभी टीमों के प्रदर्शन पर मिस्बाह उल हक ने कहा कि ‘जो चाहो सोच लो लेकिन यह वही टीम होगी जो अच्छा खेलेगी, वह टीम फाइनल में पहुंचेगी. लोग इस वर्ल्ड कप का 4 साल से इंतजार करते हैं। टीमें 4 साल तक वर्ल्ड कप के लिए भी काफी मेहनत करती हैं। ऐसे में जो भी टीम अच्छा खेलेगी वही टीम फाइनल में पहुंचेगी.