हसारंगा की हैट्रिक पर मिलर ने फेरा पानी
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को रोमांचक मैच में चार विकेट से हराया
दुबई से अदनान
टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, बिलकुल अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान वाले मैच की तरह , और नतीजा भी लगभग वैसा ही रहा, यहाँ आसिफ अली की भूमिका साउथ अफ्रीका के किलर मिलर ने निभाई और मैच को श्रीलंका की झोली से निकालकर अपनी झोली में डाल दिया। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा वहीँ श्रीलंका के अंतिम चार में पहुँचने की राह अब्बहुत मुश्किल हो गयी है.
किलर मिलर के कारनामे से एक ओवर पहले ही स्पिनर वानिंदु हसारंगा की हैट्रिक के दम पर श्रीलंका ने ऐन मौके पर पूरा गेम पलट दिया था और अंत में जीत हासिल करने के करीब थी लेकिन बाद में डेविड मिलर का जादू चल गया.
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लाहिरु कुमारा बॉलिंग करने आए थे. इसी ओवर में डेविड मिलर ने दो छक्के जड़े और अंत में रबाडा ने चौका मार दिया इसी के साथ रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका की जीत हुई.
एक वक्त पर जब साउथ अफ्रीका की टीम वापसी करती हुई दिख रही थी, तब हसारंगा ने श्रीलंका की ओर से कमान संभाली और विरोधी टीम को झटके पर झटके दिए. वानिंदु हसारंगा ने दो ओवर्स में अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने ऐडन मर्करम, टेंबा बावुमा और ड्वेन प्रीटोरियस को वापस भेजा. हसारंगा ने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर विकेट लिया और फिर 18वें ओवर की शुरुआती दो बॉल पर विकेट लिए.
श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और 142 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर पी. निसासंका ने 72 रन बनाए, असालंका 21 रन और अंत में शनाका ने 11 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से भी कप्तान टेंबा बावुमा ने 46 रन बनाए और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि, अंत में डेविड मिलर ने अपने कमाल से टीम को जीत दिला दी.