Microsoft ने लॉन्च किया क्लाउड PC प्लेटफॉर्म Windows 365
टेक गुरु मोंटू
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने क्लाउड PC प्लेटफॉर्म Windows 365 को लॉन्च करने का एलान किया है. इसकी मदद से यूजर अपने किसी भी डिवाइस से विंडोज़ के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्सेस कर सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि Windows 365 के तहत यूजर्स डेस्कटॉप, लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस से पूरे Windows OS को एक्सेस कर सकेंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने यह पहल महामारी की वजह से दुनिया में रिमोट एक्सेस और वर्चुअल वर्क के तेजी से बढ़ते प्रचलन को ध्यान में रखते हुए की है.
Windows 365 2 अगस्त से उपलब्ध होगा और यह सामान्य तौर पर सभी आकार की संस्थाओं के लिए मौजूद रहेगा. इसे किसी भी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिनमें Mac, iPad, Linux या एंड्रॉयड बेस्ड डिवाइस भी शामिल हैं. क्लाउड PC प्लेटफॉर्म दो तरह के होंगे- Windows 365 एंटप्राइज और Windows 365 बिजनेस. लेकिन इन दोनों वेरिएंट की कीमत का एलान अभी नहीं किया गया है.
Windows 365 का एलान करते हुए पोस्ट में लिखा गया है एक बार सामान्य तौर पर इसके उपलब्ध होने के बाद यूजर्स Windows 10 या Windows 11 को चुनने के साथ अपनी जरूरत के मुताबिक प्रोसेसिंग पावर, स्टोरेज और मेमोरी के वेरिएंट को चुनेंगे. वे अपने क्लाउड पीसी को किसी भी डिवाइस पर दिए ऐप्लीकेशन या वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस कर सकेंगे. इसे किसी भी जगह के इंटनेट कनेक्शन के साथ एक्सेस किया जा सकेगा.
इसका मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के OS को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की ही केवल जरूरत पड़ेगी. इसमें अहम बात यह है कि इसके साथ यूजर्स को पारंपरिक विन्डोज की सुरक्षा ही मिलेगी और वे अपनी प्राथमिकता के किसी भी डिवाइस से ओएस का समान लुक और अनुभव पा सकेंगे.