अमरीकी संसद परिसर में हिंसा के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइटों ने ट्रम्प के अकाउंट पर लगाईं रोक
नई दिल्ली: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक लगा दी. फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी उनके अकाउंट को बंद कर दिया है. स्नैप चैट भी बाद में इसमें शामिल हो गया
हमेशा के लिए बंद हो सकता है अकाउंट
ट्विटर ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी. ट्विटर का कहना है कि 12 घंटे बाद भी अगर ट्रंप भड़काऊ या गलत ट्वीट करते रहते हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है.
हटाया गया ट्रम्प का वीडियो
इससे पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह बुधवार को अपने समर्थकों से ‘घर जाने’ की अपील कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे.
हंगामे की बाद पोस्ट किया था वीडियो
कैपिटोल परिसर में प्रदर्शनकारियों के घुसने के करीब दो घंटे बाद ट्रंप ने यह वीडियो पोस्ट किया था. प्रदर्शनकारी इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों पर संसद के संयुक्त सत्र में व्यवधान डालना चाहते थे. इस सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी.
पहले भी ट्विटर कर चूका है कार्रवाई
ये पहली बार नहीं है कि ट्रंप की सोशल मीडिया साइट्स पर दिक्कतें पेश आई हो, पहले भी ट्विटर पर उनके बयानों को हटाया जा चुका है.