एमजी मोटर ने MG Aster कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा उठाया
वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक वाली अपनी नई एसयूवी MG Aster से पर्दा उठा दिया है. यह भारत की पहली पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस असिस्टेंट इनेबल्ड और पहली ऑटोनॉमस (लेवल-2) तकनीक वाली कार है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह एसयूवी 19 सितंबर से एमजी शोरूम में प्रदर्शित होगी और इसके तुरंत बाद इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी.
एस्टर में एमजी आई-स्मार्ट तकनीक पर आधारित 80+ इंटरनेट फीचर्स हैं. यह सीएएपी (कार-एज-ए-प्लेटफॉर्म) पर एमजी एस्टर सब्सक्रिप्शन और सर्विसेस पेश करता है जिसमें मैपमाईइंडिया के साथ मैपिंग एंड नेविगेशन, जियो कनेक्टिविटी, कॉइनर्थ द्वारा अपनी तरह का पहला ब्लॉकचैन-सिक्योर व्हीकल डिजिटल पासपोर्ट और बहुत कुछ शामिल है.
यह दो इंजन विकल्पों में आएगा – ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन जिसमें 6-स्पीड एटी है जो 220Nm का टॉर्क और 140ps की पॉवर जेनेरेट करता है और दूसरा – मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन और 8-स्पीड सीवीटी, जो 144Nm का टॉर्क और 110ps का पॉवर जेनेरेट करता है.
एमजी एस्टर का पर्सनल एआई असिस्टेंट में इंसानों जैसी भावनाओं और आवाज से युक्त किया गया है. पैरालंपिक एथलीट दीपा मलिक ने इस असिस्टेंट को अपनी आवाज दी है.
एस्टर में एआई टेक्निक एमजी की संभावनाओं के कार-एज-ए-प्लेटफॉर्म (सीएएपी) के विजन के आसपास विकसित की गई है, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी
इसमें 6 एयरबैग, 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट और फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, सिनेमाई अनुभव के लिए 10.1-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ पूर्ण डिजिटल क्लस्टर दिया हुआ है.