कल से ट्रैक पर फिर दौड़ने लगेंगी मेट्रो, तैयारियां पूरी
नयी दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण पांच महीने से अधिक समय तक बंद रही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सोमवार से तीन चरणों में अपनी सेवाएं बहाल करने को तैयार है। हालांकि, इसने लोगों से अपील की है कि वह तत्काल आवश्यकता होने की सूरत में ही सेवा का उपयोग करें। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित स्टेशन बंद रहेंगे। अधिकारियों ने पहले भी आगाह किया था कि यदि यात्री सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ”कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों को नहीं रोका जा सकता है।”
तीन चरणों में बहाली
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी। दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले सात सितंबर को चालू होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। डीएमआरसी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि महामारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद हैं। अब 169 दिनों के अंतराल के बाद सेवाएं बहाल होंगी। बयान में कहा गया, ” इस सोमवार और मंगलवार को केवल येलो लाइन पर संचालन बहाल किया जाएगा।
लखनऊ में तैयारी पूरी
कल से ट्रैक पर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पूर्ण पालन, सभी स्टेशन सैनेटाइज किए जा रहे हैं, आरोग्य सेतु एप भी करना होगा इंस्टॉल।