विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की भूमिका अहम : सैयद अतहर नबी

लखनऊ:
मुमताज पीजी कॉलेज में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की ओर से सर्वश्रेष्ठ छात्र के खिताब से नवाजे गए छात्र-छात्राओं को जफरयाब जिलानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही महाविद्यालय में वर्ष भर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं विजेता टीम को महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट सैयद अतहर नबी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ।

इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, बैत बाज़ी, भाषण और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रम शामिल हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुमताज पीजी कॉलेज के प्रबंधक सैयद अतहर नबी एडवोकेट ने कहा कि छात्र और छात्राओं के जीवन में पाठ्येतर गतिविधियां समान रूप से महत्वपूर्ण हैं । खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व को आकार देने और उन्हें सक्रिय और गतिशील और एक असाधारण इंसान बनाने में अपनी अनूठी भूमिका निभाती हैं । पढ़ाई के दौरान मैं खुद क्रिकेट खिलाड़ी रहा हूं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कॉलेज की प्रत्येक सांस्कृतिक और पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया । इसलिए आज मैं इसके महत्व और उपयोगिता को समझ सकता हूं ।

उन्होंने जफरयाब जीलानी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे विद्यार्थियों को विशेष रूप से बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नसीम अहमद खान ने मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पाठ्येतर गतिविधियां छात्र को अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का अवसर देती हैं और उसे सामाजिक रूप से ऊर्जा प्रदान करती हैं । कक्षा के बाहर की ये शैक्षिक गतिविधियाँ टीमवर्क के माध्यम से छात्रों के बीच व्यक्तिगत या सामाजिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । साथ ही वे विद्यार्थी के व्यावहारिक जीवन में सहयोग के स्रोत भी होते हैं । एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने ऐसी गतिविधियों को बेहतर और अधिक उपयोगी बनाने का इरादा व्यक्त किया ।

बी० ए० अंतिम वर्ष की छात्रा इक़रा सिद्दीक़ी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । समाजशास्त्र विभाग की शिक्षिका और कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० शीबा सिद्दीकी और सह-संयोजक डॉ० आमिर हुसैन सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों और साथी शिक्षकों को धन्यवाद दिया ।

इस कार्यक्रम में मुमताज पीजी कॉलेज की प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने भी शिरकत की और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया । मुमताज पी०जी० कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ० अब्दुर्रहीम, कॉलेज के प्रॉक्टर डॉ० मुहम्मद सलमान खान, सहित कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रभारी क्रमशः प्रो० शाजिया सिद्दीकी, डॉ० उमा पाण्डेय एवं डॉ० शाहीन जमाल सहित समस्त शिक्षक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।