मल्टीप्लेक्स चेन PVR-INOX का आपस में विलय
बिजनेस ब्यूरो
देश की दो सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा और आईनॉक्स लीजर के बीच विलय की घोषणा हुई। दोनों मल्टीप्लेक्स चेन के बीच विलय का यह फैसला पीवीआर सिनेमा और आइनॉक्स कंपनी की एक बैठक के दौरान लिया गया। मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री की दोनों दिग्गज कंपनियों के विलय के बाद इसके नए सीएमडी अजय बिजली होंगे।
पीवीआर और आईनॉक्स लीजर के संयुक्त रूप से विलय के बाद पूरे भारत में यह दोनों कंपनियां एक साथ 1500 से अधिक स्क्रीनों का मालिकाना हक रखेंगी। रविवार को पीवीआर लिमिटेड मल्टीप्लेक्स कंपनी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल ने इनॉक्स लीजर लिमिटेड के साथ पीवीआर मल्टीप्लेक्स लिमिटेड की विलय योजना को मंजूरी दे दी है। दोनों बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनियों के विलय के बाद फिल्म एग्जीबिशन इंडस्ट्री का एक अलग ही और अनोखा रूप देखने को मिलेगा।
बता दे कि दोनों कंपनियों के विलय के बाद शेयर बाजार में भी हलचल देखने को मिली। दोनों मल्टीप्लेक्स दिग्गज कंपनियों के विलय के बाद अब पीवीआर शेयरधारकों का शेयर 10.62 फीसद होगा जबकि आईनॉक्स के शेयरधारकों की हिस्सेदारी 16.66% रहेगी। वहीं दोनों मल्टीप्लेक्स कंपनियों के इस फैसले के बाद फिल्म जगत में क्रांतिकारी बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। निश्चित रूप से इस फैसले के बाद फिल्म एग्जीबिशन इंडस्ट्री अब तक के अपने स्वरूप में अभूतपूर्व परिवर्तन देख सकेगी।