मर्सी फाउंडेशन ने ज़रूरतमंदों में राशन वितरित किया
तहसील फ़तेहपुर:
क़स्बा के युवाओं द्वारा स्थापित संस्था मर्सी फॉउंडेशन द्वारा जरूरतमन्द परिवारों की कई प्रकार से मदद का सिलसिला विगत कई वर्षों से जारी है। इसी कड़ी मे हर माह गरीब परिवारों को चिन्हित कर प्रत्येक माह राशन का पैकेट बनाकर वितरित किया जाता है। इसी क्रम मे अगस्त माह के अंतर्गत संस्था सदस्यों द्वारा घर घर जाकर 32 परिवारो को पैकेट उपलब्ध कराया। प्रत्येक माह वितरित किये जाने वाले राशन पैकेट मे 5 किलो आंटा,5 किलो चावल,1 किलो चीनी,1 पैकेट नमक,1 पैकेट चाय पत्ती एवं साबुन बट्टी संस्था द्वारा निःशुल्क दी जाती है। मर्सी फॉउंडेशन ने बहुत कम समय मे अपने अच्छे सामाजिक कार्यों से अपना नाम रोशन किया है। खास बात यह कि संस्था में सम्मिलित सभी युवा अपने स्तर से बिना किसी मदद के राशन सामग्री की व्यवस्था करते है। इस संस्था मे मुख्यरूप से मो अलीम,राजा गारमेंट्स,सलमान,ख़ालिद खान,कबीर खान,सहाब,उमर अशरफ,मोहसिन एवं मो शकील सदस्य हैं।