मर्सी फाउंडेशन एवं आर. एन. पैथलैब द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी।
पुरानी मछली मंडी सतबुर्जी मस्जिद के निकट मर्सी फाउंडेशन के कार्यालय में मर्सी फाउंडेशन एवं आर. एन. पैथलैब (थायरोकेयर) के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया।कैम्प मे नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सलाह, मुफ्त दवा एवं शुगर,ब्लड प्रेशर,यूरिक एसिड,कोलेस्ट्रॉल, टी0एस0एच आदि की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई इसके अतिरिक्त अन्य जांचों पर अधिकतम छूट प्रदान की गई। यूरिक एसिड एवं शुगर की जांच मेन काइंड की ओर से मुफ्त मे की गई l
इस मौके पर मर्सी फाउंडेशन के मो अलीम ने बताया कि मर्सी फाउंडेशन धर्म, जात और समुदाय की भावना से ऊपर उठकर मानवता की भलाई के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, गरीब बच्चियों के लिए शादी में सहायता, आकस्मिक सहायता पर लगातार कार्य कर रही है।उन्होंने आगे बताया भविष्य में हर माह निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन फाउंडेशन द्वारा फतेहपुर और आस पास के क्षेत्रों में किया जाएगा।मेडिकल कैंप के सफल आयोजन मे डॉक्टर शकील अहमद,डॉक्टर अकील अंसारी, डॉक्टर दानिश, डॉक्टर बी0 डी0 अंसारी ,डॉक्टर तौसीफ उमेंद्र कुमार,अबु दाऊद, तौफिरूल हकम, फरहान,वज़हुल अमित यादव, अशरफ राहत, मो0 अलीम , मो वकास, शेख शहाबुद्दीन, मो सलमान, मसर्रत आलम, मो मोहसिन, अज़मत अली, मो हारिस, राजा, मो शमीम, मो ज़ैद, मो शकील, सुफियान अंसारी एवं अन्य ने सहयोग दिया।