मर्सिडीज बेंज ने भारत में पेश की नई लक्ज़री कार, कीमत 63 लाख रुपये से शुरू
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने पहली बार विशेष तौर पर भारत को ध्यान में रखते हुए E-Class में एक स्पोर्टी एएमजी एक्सटीरियर लाइन पेश किया है. ई-क्लास के तहत कंपनी ने 9 गियर वाली कार के तीन वैरिएंट्स E 200, E 220 D और E 350 डी लांच किए हैं. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन तीन वैरिएंट्स की कीमत 63 लाख रुपये से शुरू है. E 200 की कीमत 63.6 लाख रुपये, ई 220 डी की कीमत 64.8 लाख रुपये और ई 350 डी एएमजी लाइन की कीमत 80.9 लाख रुपये हैं. इस नए मॉडल को आगे की तरफ पूरी तरह से नया बनाया गया है और इसे नए हेडलैम्प्स, नए ग्रिल डिजाइन, नए बंपर, नए स्प्लिट टेल लैंप्स के साथ नए सिरे से डिजाइन किया गया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दो रंग सैलेनाइट ग्रे और डिजाइनो हीसिंथ रेड के मॉडल लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध रहेंगे.
नई E Class के फीचर्स
ई200 पेट्रोल और शेष दो वैरिएंट डीजल इंजन हैं.
ई200 में 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन 5500-6100 rpm पर अधिकतम 197hp का पॉवर और 1650-4000 rpm पर अधिकतम 320 Nmका टॉर्क जेनेरेट करता है. ई220 डी में 4 सिलिंडर वाला डीजल इंजन 3800rpm पर अधिकतम 194hp का पॉवर और 1600-2800 rpm पर अधिकतम 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है जबकि ई 350डी एएमजी लाइन में 6 सिलिंडर वाला डीजल इंजन 3400-4600 rpm पर अधिकतम 286 hp का पॉवर और 1650-4000 rpm पर अधिकतम 600Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन के लिए एक्टिव बोनट, मर्सिडीज़ मी कनेक्ट के साथ इमर्जेन्सी कॉल, प्री-सेफ, घुटनों के लिए एयरबैग के साथ 7 एयरबैग्स दिए गए हैं.
ई-क्लास में पोलर व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक, हाईटेक सिल्वर और मोजावे सिल्वर रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं. इसके अलावा सैलेनाइट ग्रे और डिजाइनो हीसिंथ रेड रंग के मॉडल लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बोनट पर पावर डोम्स, पूरी तरह से नए डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प्स और टेल लैम्प्स.
एयर बॉडी कंट्रोल सस्पेन्शन.
पीछे वायरलेस चार्जर.
360 डिग्री कैमरा, मेमरी फंक्शन के साथ फ्रंट सीट्स, आगे की तरफ वायरलेस चार्जिंग.
इल्युमिनेटेड डोअर सील पैनल
ई-क्लास को नई तकनीकी से लैस किया गया है और मर्सिडीज मी एलेक्सा, गूगल होम इंटीग्रेशन और नेविगेशन सिस्टम पर पार्किंग लोकेश से कनेक्ट हो सकता है.
ई 200 और ई 220 डी 7.6 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि ई 350 डी 6.1 सेकेंड में.
590 वॉट का साउंड सिस्टम.