हमीरपुर में मेगा वैक्सिनेशन सोमवार को, 110 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
- 98 केंद्रों पर कोविशील्ड और 12 में कोवैक्सीन लगाई जाएगी
हमीरपुर ब्यूरो
जनपद में सोमवार को कोरोना का मेगा वैक्सिनेशन होगा। एक साथ 110 केंद्रों में 21600 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी गई है। इसके लिए 98 केंद्रों में कोविशील्ड और 12 में कोवैक्सीन लगाई जाएगी। रविवार को सारा दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें इसकी तैयारियों में लगी रही।
जनपद में 16 जनवरी से लगातार कोरोना वैक्सिनेशन चल रहा है। अब तक कुल 472095 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें 404930 लोगों को वैक्सीन का पहला और 67165 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। प्रतिदिन केंद्रों में टीके लगाए जा रहे हैं। मौजूदा समय में वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक रावत ने बताया कि मेगा वैक्सिनेशन की सभी तैयारियां कर ली गई है। पहली बार 110 केंद्रों में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। कुल 21600 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 98 केंद्रों में कोविशील्ड और 12 केंद्रों में कोवैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि सभी केंद्रों को वैक्सीन भेज दी गई है। कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। साथ ही वैक्सीन का पहला डोज ले चुके लोगों को समय से दूसरा डोज लगवाने की सलाह दी है।