हाथरस: झुका प्रशासन, मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति
नई दिल्ली: विपक्ष और आम जनता के सड़क पर उतरने के बाद हाथरस में प्रशासन ने आखिरकार मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दे दी है, हालाँकि अभी राजनीतिक दलों को पीड़िता के परिवार से मिलने की इजाज़त नहीं है। इस दौरान खबर सामने आयी है कि पीड़िता की भाभी ने कहा कि वह नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
नहीं आई कोई भी SIT टीम
हाथरस की निर्भया की भाभी ने कहा, ‘कल यहां कोई एसआईटी की टीम नहीं आई थी। हम सच बोल रहे हैं, हम नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे।’ पीड़िता की भाभी ने आगे कहा, ‘डीएम और एसपी का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। वे लोग झूठ बोल रहे हैं।’ भाभी ने कहा, ‘पुलिस से पूछिए किसने बॉडी जलाई।’
सीएम योगी ने दिए थे आदेश
गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस मामले में कई पुलिस अधिकारीयों को निलंबित करने और मामले से जुड़े सभी लोगों का नार्को टेस्ट करने के आदेश दिए थे|