मायावती की गर्जना, हमें कमज़ोर मत आंकना
इंस्टैंटखबर ब्यूरो
लखनऊ : बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज एक बड़ा ऐलान किया कि उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी और वह इस चुनाव में अपना समय नहीं बर्बाद करेंगी। उन्होंने साफ़ किया कि बसपा का पूरा जोर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर है, हालांकि उन्होंने जिला पंचायत चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा की इसमें बेईमानी हुई है।
बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद उनका कहना है कि, ये सभी लोग BSP सरकार बनने पर उनके साथ आ जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष सत्ता के साथ जाते हैं।
मीडिया और विपक्ष पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि, मीडिया के माध्यम से उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा जा रहा है और विरोधी अफवाह फैला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सन्देश दिया कि, ‘विरोधी की साजिश से कार्यकर्ता सावधान रहें और विधानसभा चुनाव की तैयारी करें, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘बीएसपी को कम नहीं आंकना चाहिए’
मायावती ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि बीजेपी सरकार वही गलती कर रही है जो समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कामकाज का तरीका सपा जैसा ही है। बसपा प्रमुख ने कहा कि इसी गलती की वजह से उन्होंने 1995 में सपा से अलग होने का फैसला किया था.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने साफ़ कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव में कोई गठबंधन नहीं करेगी और बीएसपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी और जीतेगी। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, यूपी में अगली सरकार बीएसपी की बनेगी।
मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओं को साम, दाम, दंड, भेद से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना संकट के समय में वह कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए लखनऊ से ही आगामी चुनाव की तैयारियों में लगी हैं।
बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि कोराना संक्रमण का असर कम होने के बाद फरवरी के लखनऊ में मौजूद हूैं और लगातार पार्टी और संगठन की बैठक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम पार्टी की छोटी और बड़ी मीटिंग ले रहे हैं और हमारा फोकस संगठन को मजबूत करने का है। ऐसे में बसपा को कम नहीं आंकना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर बातों को मीडिया में नहीं रखते हैं, इसका मतलब नहीं है कि हम यूपी में सक्रिय नहीं है।
मायावती ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए यूपी की जनता से अपील करते हुए नारा दिया है। बसपा प्रमुख ने कहा,’यूपी को बचाना है बचाना है, सर्वजन को बचाना है, सर्वजना को बचाना है, बसपा को सत्ता में लाना है और जरूर लाना है।’ इसी के साथ मायावती ने दावा किया कि बसपा इसी नारे के साथ यूपी के चुनावी मैदान में उतरेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। मायावती ने कहा कि बसपा को मीडिया और विपक्षी पार्टियां कमतर न आंके।