मशहूर धर्म गुरु मौलाना वली रहमानी का निधन
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का आज देहांत हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ वह आईसीयू में भर्ती थे.
मौलाना वली रहमानी बिहार, उड़ीसा व झारखंड के अमीर-ए-शरियत के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे. इसके अलावा मौलना रहमानी ने 1974 से 1996 तक बिहार विधानसभा के मेंबर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं.
इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि महासचिव मौलाना वली रहमानी साहब का देहांत हो गया है. यह पूरे मुस्लिम समाज के लिए बड़ा नुकसान है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने मौलाना मुहम्मद वली रहमानी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया।